IPL2020: BCCI not organized Indian Premier League Opening Ceremony.BCCI may soon make a big announcement about the next season of the Indian Premier League .With this one decision, crores of rupees can be saved .This Indian T20 League, which has achieved the status of world's most expensive and biggest cricket league. There is still many months left for the next season to start.The IPL's 13th season is expected to start in April-June in 2020 . According to media reports, once again, IPL's Open Ceremony will not, which is spending crores of rupees provided dancing and singing in Bollywood and Hollywood celebrities .
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के अगले सीजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI जल्द एक बड़ा ऐलान कर सकता है...आपको बता दे इस एक फैसले से करोड़ों रुपये बचाए जा सकते हैं..दुनिया की सबसे महंगी और सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का दर्जा हासिल कर चुकी ये भारतीय टी20 लीग का अगला सीजन शुरू होने में अभी कई महीने बाकी हैं..2020 में अप्रैल से जून के बीच में आइपीएल का 13वां सीजन शुरू होने की संभावना है..मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक बार फिर से आइपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च कर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटी से डांस और सिंगिंग कराई जाती है..
#BCCI #IPL2020OpeningCeremony #IndianPremierLeague